गगनचुंबी इमारतों वाले न्यूयॉर्क में 4 नवम्बर 2025 की चकाचौंध भरी रात में बहुत कुछ बदल गया। ज़ोहरान ममदानी नाम के गुजराती अकादमिक पिता और पंजाबी फिल्मकार माँ के एक सीधे सादे नौजवान बेटे ने अमेरिकी शहरी राजनीति की छत तोड़ डाली — न किसी नारे से, न किसी हथौड़े से, बल्कि अपने विश्वास की शांत गड़गड़ाहट से।