आप प्रमुख केजरीवाल
आप ने मध्य प्रदेश में 66 सीटों पर चुनाव लड़ा, उसे मात्र 0.53% वोट मिले, जो नोटा को मिले वोट प्रतिशत से भी कम है। केजरीवाल हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने हरियाणा से सटे राजस्थान में 85 प्रत्याशी उतारे, यहां उनकी पार्टी की हालत और भी पतली रही। आप के 85 प्रत्याशियों को मात्र 0.38% वोट मिले। यहां भी नोटा उससे आगे निकल गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर आप मैदान में उतरी लेकिन उसे सिर्फ 0.93% वोट मिले।