अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने का वक़्त मांगा है। कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और पूरे गांधी परिवार को लगातार निशाने पर लेते रहने वाले अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच गहरे मनमुटाव की ख़बरें आती रही हैं। ऐसे में क्या राहुल गांधी इसके लिए राजी होंगे? क्या कांग्रेस की विपक्षी एकता की मुहिम के लिए राहुल गांधी केजरीवाल के अनुरोध पर विचार करेंगे?