आजम खान के बयान और गतिविधियां बता रही हैं कि समाजवादी पार्टी की अंदरुनी राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में रविवार शाम को आजम खान और उनका बेटा उबैदुल्लाह खान नहीं पहुंचे। लेकिन दोनों को विधायक के रूप में शपथ लेनी थी, तो सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होने पर लखनऊ जा पहुंचे। आजम खान जो बयान दे रहे हैं, उससे भी हालात का पता चलता है। यूपी की राजनीति में आजम खान अपना महत्व साबित करने को बेकरार लग रहे हैं।
आजम खान के बयान और एक्शन ने सपा की धड़कनें बढ़ाईं
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
सपा के संस्थापकों में से एक हैं। सपा विधायक दल का उन्होंने और उनके बेटे ने एक तरह से बॉयकॉट किया लेकिन सोमवार को विधानसभा में शपथ लेने पहुंच गए। कुल मिलाकर सपा के अंदरुनी हालात अच्छे नहीं हैं।
