loader

बिहार में क्या 5 सीटों पर कांग्रेस मान जाएगी, आरजेडी-जेडीयू का दबाव बढ़ा?

कांग्रेस ने रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत शुरू की। इस बातचीत का मकसद भाजपा से आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए "उचित और सम्मानजनक" सीट एडजस्टमेंट हो। लेकिन मामला फिलहाल बनता नजर नहीं आ रहा है।

यह बातचीत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर हुई। इसमें कांग्रेस की पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति (एनएसी) के सदस्य मौजूद थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के नेताओं को भी कांग्रेस ने सलाह के लिए बुलाया था। 

ताजा ख़बरें

नाम न छापने की शर्त पर एआईसीसी के एक नेता ने मीडिया से कहा कि “हमारी कमेटी पिछले चुनावों के आंकड़ों, पार्टी कार्यकर्ताओं की फीडबैक से लैस है और सीट-बंटवारे की कवायद शुरू करने से पहले हर सीट पर मनन कर रही है। हम समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए सब कुछ बलिदान करने को तैयार नहीं हैं।“

सूत्रों ने बताया कि रविवार की बैठक में बिहार में कांग्रेस को पांच लोकसभा सीटें का ऑफर दिया गया। जबकि 2019 में भी समझौता हुआ था और कांग्रेस को 9 सीटें दी गई थीं। तब कांग्रेस का आरजेडी और सीपीएम-सीपीआई से समझौता हुआ था। कांग्रेस एक सीट जीती थी। जेडीयू तब एनडीए में था। उसने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 पर जीत हासिल की थी। किसी भी मौजूदा सीट को छोड़ना निश्चित रूप से किसी भी पार्टी के लिए एक चुनौतीपूर्ण बात है। हालाँकि, इस बार स्थिति अलग है और चुनौतियाँ भी अलग हैं।
बिहार में पांच सीटों के ऑफर पर एक कांग्रेस नेता ने कहा- "कांग्रेस, जो देश में हर जगह भाजपा का मुकाबला करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करना चाहेगी।"

सीट शेयरिंग बातचीत में "पॉजिटिव मूड" का हवाला देते हुए, बिहार कांग्रेस के एक नेता, जो इस समय नई दिल्ली में हैं, ने कहा कि "पार्टी निश्चित रूप से सीट-बंटवारे की प्रक्रिया में "सम्मानजनक सौदा" पाने की कोशिश करेगी। हमें कम से कम छह या सात सीटें तो चाहिए ही होंगीं। यह एक उचित मांग है। कांग्रेस समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देना चाहती है।"

राजनीति से और खबरें

बहरहाल, पहले दौर की बातचीत के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने सिर्फ इतना कहा -  "सब ठीक है। बातचीत सकारात्मक रही।”

कांग्रेस के भी एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पहले दौर की बातचीत सकारात्मक रही। जेडीयू नेता संजय कुमार झा और आरजेडी नेता मनोज झा बातचीत में शामिल थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें