राहुल गांधी के हरियाणा विधानसभा चुनावों में 'वोट चोरी' के गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी ने राहुल गांधी के दावों को 'झूठा और आधारहीन' बताते हुए कहा कि यह सब बिहार चुनावों से ध्यान भटकाने के लिए एक 'गढ़ा हुआ मुद्दा' है। हालाँकि, इसने राहुल के उन आरोपों का जवाब नहीं दिया जो चुनाव आयोग के ही तथ्यों को सामने रखकर आरोप लगाया गया। पार्टी ने यह भी नहीं कहा कि यदि ये गंभीर आरोप हैं तो इसकी जाँच की जाएगी।
राहुल के वोट चोरी आरोप पर बीजेपी का हमला- 'हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है'
- राजनीति
- |
- 5 Nov, 2025

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोप पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि हरियाणा का मुद्दा झूठा और राजनीतिक रूप से गढ़ा गया है।

किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार दोनों को स्वीकार करना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस अपनी हार को छिपाने के लिए चुनाव आयोग पर हमला बोल रही है। यह विवाद बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के ठीक एक दिन पहले भड़का है, जहां मतदान गुरुवार को होना है। राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में 'एच फाइल्स' का नाम देकर हरियाणा में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य के करीब 25 लाख मतदाता 'फर्जी' हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया और कहा कि इससे हरियाणा की सत्ता 'चुरा ली गई'।























