राहुल गांधी के हरियाणा विधानसभा चुनावों में 'वोट चोरी' के गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी ने राहुल गांधी के दावों को 'झूठा और आधारहीन' बताते हुए कहा कि यह सब बिहार चुनावों से ध्यान भटकाने के लिए एक 'गढ़ा हुआ मुद्दा' है। हालाँकि, इसने राहुल के उन आरोपों का जवाब नहीं दिया जो चुनाव आयोग के ही तथ्यों को सामने रखकर आरोप लगाया गया। पार्टी ने यह भी नहीं कहा कि यदि ये गंभीर आरोप हैं तो इसकी जाँच की जाएगी।