बीजेपी ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में राहुल गांधी द्वारा एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाए जाने को भारत का अपमान क़रार दिया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राहुल गंधी अपमान तो प्रधानमंत्री मोदी का करना चाहते हैं लेकिन विदेशों में भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।