बीजेपी ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में राहुल गांधी द्वारा एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाए जाने को भारत का अपमान क़रार दिया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राहुल गंधी अपमान तो प्रधानमंत्री मोदी का करना चाहते हैं लेकिन विदेशों में भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
विदेश यात्रा में भारत का अपमान करना राहुल गांधी की आदत: बीजेपी
- राजनीति
- |
- 31 May, 2023
अमेरिका के दौरे पर सैन फ्रांसिस्को पहुँचे राहुल गांधी ने क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधकर भारत का अपमान किया? जानिए बीजेपी ने क्या आरोप लगाया है।

केंद्रीय मंत्री ने राहुल के कार्यक्रम को प्रायोजित बताते हुए कहा है वह विदेश में क्या पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जब जब विदेश गए तो उन्होंने देश पर प्रश्न-चिह्न खड़े किए। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ तो भारत के बढ़ते कदमों की चर्चा दुनिया करती है, भारत में भविष्य देखती है और दूसरी तरफ़ कांग्रेस और राहुल इसको हजम नहीं कर पाते हैं।