बिहार में आए जाति सर्वेक्षण के आँकड़ों ने कुछ दलों को बेहद मुश्किल में डाल दिया है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे विरोध करें या फिर इसका समर्थन। जबकि अधिकतर दल तो इसके समर्थन में देश भर में जाति सर्वेक्षण की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सहित क़रीब-क़रीब सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियाँ जाति सर्वेक्षण की मांग कर रही हैं ताकि कमजोर वर्गों के लिए नीतियाँ बनाई जा सकें। बीजेपी इस मसले पर बुरी तरह फँस गई है।
जाति जनगणना पर बीजेपी पक्ष में या विरोध में? जानिए किस दल की क्या राय
- राजनीति
- |
- 3 Oct, 2023
बिहार में जाति सर्वेक्षण के आँकड़े जारी होने के बाद एक बार फिर से यह सवाल उठ रहा है कि आख़िर कौन-कौन से दल इसके पक्ष में हैं और कौन विरोध में?

इसीलिए जब नीतीश कुमार और तेजस्वी बिहार में जाति जनगणना करने के लिए प्रयासरत थे तो बीजेपी असमंजस में थी। वह खुले तौर पर तो कह रही थी और ऐसा दिखा भी रही थी कि वह जाति जनगणना के पक्ष में है, लेकिन जब केंद्रीय नेतृत्व की बात आ रही थी तो मामला पलट जा रहा था। इसी वजह से जेडीयू और आरजेडी आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी जाति जनगणना नहीं कराना चाहती है।