चांदनी चौक से सांसद और दिग्गज भाजपा नेता डॉ. हर्ष वर्धन ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद रविवार को सक्रिय राजनीति छोड़ने की घोषणा की। भाजपा ने शनिवार से चांदनी चौक सीट पर व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल सहित दिल्ली के पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।
भाजपा को झटकाः टिकट कटने पर दिल्ली में पार्टी दिग्गज हर्षवर्धन ने राजनीति छोड़ी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची सामने आने के बाद भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं। दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठतम नेता और पूर्व सीएम हर्षवर्धन ने राजनीति को अलविदा कह दिया। उन्होंने रविवार 3 मार्च को यह घोषणा की। शनिवार को इसी तरह पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए गए भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने लड़ने से ही मना कर दिया।
