छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर में कहा कि ''बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार 10 दिसंबर को होगी। अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे।'' भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक शनिवार शाम 7.30 बजे तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच जाएंगे और अगले दिन रविवार को विधायकों की बैठक होगी।
भाजपाः छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक कल, एमपी की सोमवार को
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
एक हफ्ते बाद भी भाजपा तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए अपने सीएम चेहरे नहीं तय कर पाई है। अब शनिवार को पार्टी की ओर से घोषणा की गई है कि रविवार को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें किसी नाम पर आम राय ली जाएगी। सोमवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के भाजपा विधायकों की बैठक होगी। उसके बाद पार्टी आलाकमान की सहमति के बाद नाम की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन कांटा राजस्थान और मध्य प्रदेश में फंसा हुआ है। हालांकि भाजपा की कोशिश है कि 16 दिसंबर को मलमास शुरू होने से पहले तीनों राज्यों में प्रक्रिया पूरी हो जाए, क्योंकि हिन्दू परंपरा और सनातन धर्म के मुताबिक मलमास में शुभकार्य नहीं होता।
