कांग्रेस से एक के बाद एक नेता छोड़कर क्यों जा रहे हैं? वह भी राहुल के सबसे क़रीबी रहे नेता तक? खासकर वैसे नेता जो बेहद कम उम्र में मंत्री बन गए थे और जिनका परिवार कट्टर कांग्रेस समर्थक रहा था? और इसमें भी कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की भाषा एक जैसी। राहुल गांधी की आलोचना और पीएम मोदी की जमकर तारीफ़। एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल होने वाले मिलिंद देवड़ा तक की भाषा भी ऐसी है! क्या जानबूझकर ऐसा कराया जा रहा है और राहुल व कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है?
बीजेपी की रणनीति- कांग्रेस नेताओं को तोड़कर पार्टी को कमजोर करो?
- राजनीति
- |
- 17 Jan, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी एक साथ कई रणनीतियों पर काम कर रही है। राम मंदिर ही नहीं, बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर बीजेपी ने एक बड़ी योजना तैयार की है। जानिए, इसकी क्या है योजना।

कम से कम बीजेपी की एक रणनीति से तो कुछ ऐसा ही लगता है! दरअसल, बीजेपी ने विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर एक ऐसी योजना बनाई है। इसमें खासकर कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने की रणनीति तय की गई है। इसका मक़सद क्या है और इससे बीजेपी को कैसे फायदा होगा, इसको जानने से पहले यह जान लें कि बीजेपी की कैसी तैयारियाँ हैं।