जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली को लेकर एक बार फिर चर्चा जोर पकड़ रही है। दिल्ली में सोमवार को इस पर काफी गहमागहमी रही। पीएम मोदी और अमित शाह की रविवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की तो इस चर्चा को और बल मिला। हाल के दिनों में केंद्र सरकार और स्थानीय नेताओं के बीच हुई बैठकों ने इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस मामले में ज्यादा आशावादी नहीं दिख रहे। आखिर क्यों? इसे समझने की जरूरत है।