loader

लोकसभा चुनाव LIVE: संभावित ख़तरे के बीच सीईसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा: रिपोर्ट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संभावित ख़तरों के मद्देनज़र यह सुरक्षा दी गई है। यह कदम 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों की तैयारियों के बीच उठाया गया है।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस काम के लिए लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का काम सौंपा है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार ख़तरे की संभावना को देखते हुए रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त यानी सीईसी राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। 

ताज़ा ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार देश भर में उनकी यात्रा के दौरान सशस्त्र कमांडो सीईसी के साथ रहेंगे।

राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

मंडी से कंगना के ख़िलाफ़ विक्रमादित्य के उतरेंगे?

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। यहीं से वह वर्तमान में एक सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया है कि उस सीट से उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की उम्मीदवारी पर विचार किया जा रहा है।

बीजेपी पहले ही इस मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतार चुकी है। लेकिन आम तौर पर यह कांग्रेस का गढ़ रहा है।

प्रतीभा सिंह से पहले उनके दिवंगत पति वीरभद्र सिंह भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह पांच बार के सीएम रहे थे। यहाँ उन्होंने और कांग्रेस ने एक ठोस राजनीतिक आधार बनाया था।

प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे के मंडी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सोमवार को कहा, 'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते, मैं पूरे राज्य में काम करना चाहती हूं। अगर मैं चुनाव लड़ती हूं, तो मैं मंडी सीट तक ही सीमित रह जाऊँगी।' 

उन्होंने आगे कहा, '...पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सुझाव था कि विक्रमादित्य एक युवा चेहरा और युवा नेता हैं और उनका युवाओं के साथ अच्छा जुड़ाव है। पार्टी आलाकमान ने इसे स्वीकार कर लिया है और वे जल्द ही इस पर अपना निर्णय देंगे।' 

राजनीति से और ख़बरें
बीजेपी द्वारा कंगना रनौत को मैदान में उतारने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आगे कहा, 'वह क्या खाती हैं या उनकी निजी जिंदगी पर हमें टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है। हमें विकास के लिए काम करना है। मुद्दों पर लड़कर हम निश्चित रूप से यह सीट जीतेंगे।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें