क्या बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं और टीवी पैनलिस्ट के लिए नई गाइडलाइंस तय की हैं। भारतीय मीडिया ने मंगलवार को सूत्रों के हवाले से एक खबर चलाई कि बीजेपी ने इस तरह की कुछ शर्तें और नियम अपने प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को बताएं हैं। अगर यह खबर सही है तो बीजेपी को आधिकारिक रूप से इसे बताना चाहिए, ताकी टीवी चैनल वाले भी कुछ सीख सकें और अगर यह खबर गलत है तो बीजेपी को इसका खंडन करना चाहिए। कुल मिलाकर बीजेपी की अपने प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के लिए की गई कवायद से कम से उस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकेगी, जो अब तक नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल की टिप्पणियों से हो चुकी है।
पैगंबर पर टिप्पणीः क्या बीजेपी ने सचमुच कोई गाइडलाइन बनाई है?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल की टिप्पणी से पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के लिए कोई गाइडलाइन बनाई है। लेकिन इस गाइडलाइन को वो आधिकारिक रूप से नहीं बता रही है। मीडिया को सूत्रों के जरिए जानकारी दी गई है।
