पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक हो पाएगा? ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर कांग्रेस स्थिति संभालने की कोशिश करती दिख रही है। इसने कहा है कि ममता बनर्जी की टीएमसी इंडिया गठबंधन की अहम हिस्सा है। इसने यह भी कहा है कि टीएमसी के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती है।
ममता के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते: कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 24 Jan, 2024
पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने को लेकर ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को झटका दिए जाने के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। जानिए, इसने क्या कहा है।

असम के बारपेटा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा ले रहे कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ममता बनर्जी के बयान को समझाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी ने कहा है कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं और हम बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही साफ़ कहा है कि ममता जी और टीएमसी इंडिया गठबंधन की बहुत मजबूत स्तंभ हैं। हम ममता जी के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते। इंडिया गठबंधन पश्चिम बंगाल में एक गठबंधन की तरह लड़ेगा और उम्मीद है कि भविष्य में टीएमसी के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत सफल होगी।।'