कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मन बना लिया है कि अब वह इस पद पर नहीं रहेंगी। एनडीटीवी के मुताबिक़, उन्होंने कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल से कहा है कि वह नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को शुरू करें। राहुल से पहले सोनिया गांधी लगातार 19 साल तक पार्टी के अध्यक्ष पद पर रही थीं और उनके ही नेतृत्व में कांग्रेस ने 2004 में एनडीए की सरकार को सत्ता से हटाया था।