सोनिया के इस्तीफ़े की ख़बर के बाद कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और उनकी राय थी कि पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से ही होना चाहिए।
तो अब होगा क्या। राहुल अध्यक्ष बनना नहीं चाहते, प्रियंका भी अध्यक्ष पद संभालना नहीं चाहतीं। सोनिया गांधी की उम्र काफी हो चुकी है और कांग्रेस नेताओं का नेतृत्व का संकट हल करने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है।
गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को अध्यक्ष बनाने की कोशिश पिछले साल भी बहुत हुई लेकिन हुआ कुछ नहीं। तो क्या माना जाए कि यह मसला हल नहीं होगा।