कई राज्यों में अपने नेताओं के बग़ावती तेवरों का सामना कर रही कांग्रेस के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, पार्टी नेताओं का एक वर्ग आलाकमान के काम करने के तरीक़े से नाख़ुश है। इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 22 अगस्त को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाए जाने की चर्चा है। माना जा रहा है कि पार्टी के कुछ नेता बैठक में नेतृत्व संकट के मुद्दे को उठाएंगे।