कई राज्यों में अपने नेताओं के बग़ावती तेवरों का सामना कर रही कांग्रेस के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, पार्टी नेताओं का एक वर्ग आलाकमान के काम करने के तरीक़े से नाख़ुश है। इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 22 अगस्त को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाए जाने की चर्चा है। माना जा रहा है कि पार्टी के कुछ नेता बैठक में नेतृत्व संकट के मुद्दे को उठाएंगे।
नेतृत्व संकट: कांग्रेस में तनाव चरम पर, राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग होगी तेज
- राजनीति
- |
- 23 Aug, 2020
कई राज्यों में अपने नेताओं के बग़ावती तेवरों का सामना कर रही कांग्रेस के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है।

नेतृत्व में बदलाव की मांग?
इस संभावित बैठक के बुलाए जाने से चंद दिन पहले ही कांग्रेस से निलंबित नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे संजय झा के ट्वीट को लेकर कांग्रेस के अंदर खलबली मच गई थी। झा ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस के लगभग 100 नेता पार्टी के आंतरिक मामलों के कारण नाराज हैं और इन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व में बदलाव की मांग की है।
झा ने कहा था कि इन नेताओं में पार्टी के सांसद भी शामिल हैं और ये नेता कांग्रेस में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी में पारदर्शी ढंग से चुनाव चाहते हैं। कांग्रेस ने इस पर तुरंत रिएक्शन दिया था और कहा कि झा द्वारा कही गई बात पूरी तरह झूठ है और यह फ़ेसबुक-बीजेपी मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश है।