पांच चुनावी राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद G-23 गुट के नेता शुक्रवार को दिल्ली में मिले। इन नेताओं की मुलाकात पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई।
कांग्रेस: G-23 गुट के नेता मिले, राहुल के नेतृत्व पर उठाए सवाल
- राजनीति
- |
- 12 Mar, 2022
पांच चुनावी राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्वों की मुश्किलों में इजाफा होना तय माना जा रहा है। कांग्रेस क्या इन मुश्किलों से निपट पाएगी?

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक G-23 गुट के नेताओं की बैठक में कांग्रेस नेताओं का नजरिया बेहद आक्रामक था। बैठक में राज्यसभा में उपनेता आनंद शर्मा, सांसद कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे। कुछ नेता इस बैठक में वर्चुअली भी जुड़े।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक कुछ नेताओं ने इस बात को साफ किया कि उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि क्या पार्टी नेताओं को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होना चाहिए।