कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को केरल के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और उन्हें अपनी "निजी राय" व्यक्त न करने के सख्त निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, "अनुशासन इस बैठक का मुख्य बिंदु रहा।" इसके बावजूद केरल के कई कांग्रेस नेताओं ने "पार्टी लाइन के खिलाफ बयान" देने पर चिंता जताई। विवाद के केंद्र में शशि थरूर हैं। हालांकि थरूर ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। लेकिन तमाम संशय बरकरार हैं।