सीडब्ल्यूसी की बैठक हैदराबाद में आज यानी शनिवार से शुरू हो रही है। दो दिनों तक यह बैठक चलेगी। पार्टी के पुनर्गठन और विपक्षी इंडिया गठबंधन बनने के बाद यह पहली बैठक है। आधिकारिक तौर पर तो सदस्यों को बताया गया है कि सीडब्ल्यूसी बैठक का एजेंडा 'देश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति' और 'चुनाव' पर चर्चा है। लेकिन माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के साथ सीट बँटवारे को लेकर बेहद अहम चर्चा हो सकती है। ऐसा इसलिए कि गठबंधन के साथी जल्द से जल्द सीट बँटवारे पर स्थिति साफ़ करने के लिए दबाव डाल रहे हैं, जबकि माना जा रहा है कि कांग्रेस पाँच राज्यों के चुनाव तक इंतज़ार करने के पक्ष में है।