जांच एजेंसी ईडी के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को समन किए जाने को लेकर पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के भारी संख्या में पहुंचने के अलावा तमाम राज्यों की राजधानियों में और कई बड़े शहरों में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए हैं। कांग्रेस सेवा दल सहित पार्टी के तमाम फ्रंटल संगठन बड़ी संख्या में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।