जांच एजेंसी ईडी के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को समन किए जाने पर कांग्रेस अब ताकत दिखाने की तैयारी में है। राहुल गांधी को ईडी के सामने 13 जून को पेश होना है और इस दिन पार्टी के तमाम आला नेता दिल्ली में मौजूद रहेंगे।
ईडी के सामने राहुल की पेशी पर ताकत दिखाएगी कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
सोनिया व राहुल गांधी को ईडी के समन के बाद कांग्रेस इसका जोरदार विरोध करेगी, ऐसा तय माना जा रहा था। क्या कांग्रेस इसे मुद्दा बना पाएगी?

कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों, महासचिवों सहित बड़े नेताओं को 13 जून को कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड पर पहुंचने के लिए कहा है।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के सभी आला नेता ईडी के दफ्तर तक मार्च निकालेंगे।