loader

पूर्व आईपीएस असीम अरुण यूपी में बीजेपी का दलित चेहरा होंगे

यूपी के चर्चित आईपीएस असीम अरुण आज बीजेपी में शामिल हो गए। पिछले दिनों उन्होंने वीआरएस लिया था। उनकी अंतिम तैनाती कानपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में थी। बीजेपी में आते ही उन्हें सबसे ईमानदार अफसर का सर्टिफिकेट भी मिल गया। खबर है कि बीजेपी उन्हें दलित चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करेगी। उन्हें कन्नौज से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

करीब 15 दिनों पहले असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वो नौकरी छोड़कर राजनीति में आएंगे। घोषणा होते ही इस बात की सूचनाएं फैल गईं कि वो बीजेपी में शामिल होंगे।वो 1994 बैच के आईपीएस हैं।

ताजा ख़बरें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में आज दोपहर उन्हें लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में ज्वाइन कराया गया। इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सिर्फ ईमानदार लोग ही बीजेपी में आते हैं। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा में वो जाते हैं जो दंगा कराते हैं, बीजेपी में जो आते हैं वो दंगा रोकते हैं। उम्मीद है कि असीम अरुण राजनीति में आकर भी युवाओं के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। 

बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने कहा कि पिछला पांच साल सरकारी सेवा में काम करने का बहुत बेहतर मौका था। यह बात मैं आप लोगों को पूरी ईमानदारी से बता रहा हूं। बिना किसी दबाव के पुलिस ने काम किया है। योगी सरकार ने पुलिस को पूरी ताकत दी। अब बीजेपी ने मुझे लोकसेवा का अवसर दिया है। बीजेपी में रहकर अब लोक कल्याण के काम कर सकता हूं।

Former IPS Asim Arun will be the Dalit face of BJP in UP - Satya Hindi

समझा जाता है कि असीम अरुण के जरिए बीजेपी दलित कार्ड खेलेगी। उन्हें खासकर युवा दलित मतदाताओं के सामने एक चेहरे के रूप में पेश किया जाएगा। बीजेपी में हालांकि कई दलित नेता हैं। लेकिन असीम अरुण के मुकाबले कोई इतना पढ़ा-लिखा और युवा नहीं है। असीम अरुण का दलित और आईपीएस होना उनके लिए वरदान साबित हुआ है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी उन्हें सपा और अखिलेश यादव के गढ़ कन्नौज से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। कन्नौज से चुनाव लड़ाने का असर आसपास की सीटों पर भी पड़ेगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें