नितिन गडकरी
गडकरी के वकील की ओर से कांग्रेस नेताओं को दिए गए कानूनी नोटिस में कहा गया है, “हमारे क्लाइंट (गडकरी) 1 मार्च, 2024 को सुबह 9.36 बजे एक्स (ट्विटर) पर वीडियो को जानकर और देखकर हैरान रह गए। कांग्रेस नेताओं ने जानबूझकर 19 सेकंड की ऑडियो और वीडियो क्लिपिंग को पोस्ट किया। इंटरव्यू का प्रासंगिक आशय और अर्थ बड़े पैमाने पर जनता की नज़रों में गडकरी के प्रति भ्रम, सनसनी और बदनामी पैदा करने के एकमात्र इरादे और गुप्त उद्देश्यों के साथ किया गया भयावह कृत्य है।''