बीजेपी में बढ़ा घमासान? नितिन नबीन को कमान या सिर्फ़ 'रबर स्टैंप'?
नितिन नबीन को मिली नई जिम्मेदारी के बाद बीजेपी के भीतर सत्ता संतुलन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्या उन्हें वास्तव में पार्टी की कमान सौंपी गई है या वे सिर्फ़ ‘रबर स्टैंप’ बनकर रह जाएंगे?