तीन लाल-बाएं से देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल
आधुनिक हरियाणा के निर्माता माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू और तोशाम विधायक किरण चौधरी के भाजपा में प्रवेश के साथ ही तीनों लाल के परिवारों का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला पूरा होता नजर आ रहा है।