नीतीश कुमार
बिहार में आरजेडी-जेडीयू खेमे में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के गुरुवार के ट्वीट से तो यही लगता है। मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के अपनी सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की थी। नीतीश ने परिवारवाद पर भी हमला किया था। यह इशारा जहां था, वहां तक बात पहुंच गई।
यह ट्वीट वापस लिया जा चुका है।