बीजेपी ने मणिपुर में जेडीयू को जोरदार झटका दिया है। यहां जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मणिपुर की विधानसभा ने शुक्रवार को इस संबंध में बयान जारी किया है। बताना होगा कि दिसंबर, 2020 में भी अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायक बीजेपी के साथ आ गए थे।
मणिपुर: जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल
- राजनीति
- |
- 3 Sep, 2022
बिहार के बाद अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर ही ऐसे दो राज्य हैं जहां पर जेडीयू का राजनीतिक आधार है लेकिन बीजेपी ने इन दोनों राज्यों में उसके विधायकों में बड़े पैमाने पर सेंधमारी कर उसे जबरदस्त झटका दिया है।

इस तरह बीजेपी ने पूर्वोत्तर के एक और राज्य में अपनी पूर्व सहयोगी जेडीयू को करारा झटका दिया है।
मणिपुर में इस साल फरवरी-मार्च में विधानसभा के चुनाव हुए थे जिसमें जेडीयू ने राज्य में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 6 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में जॉयकिशन, एन. सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, पूर्व डीजीपी एल एम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार हैं।