loader

कांग्रेस की एबीसी भी नहीं जानते सिब्बल: गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के द्वारा गांधी परिवार पर हमला बोलने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने पलटवार किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कपिल सिब्बल कांग्रेस की संस्कृति के आदमी नहीं हैं।

गहलोत से पहले कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने भी सिब्बल पर हमला बोला था और उनसे पूछा था कि वह बीजेपी और संघ की भाषा क्यों बोल रहे हैं।

अशोक गहलोत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि कपिल सिब्बल एक जाने-माने वकील हैं और कांग्रेस में आए हैं। सोनिया और राहुल गांधी ने उन्हें जमकर मौके दिए हैं और ऐसा शख्स जो कांग्रेस की एबीसी नहीं जानता उससे ही इस तरह के बयान देने की उम्मीद की जा सकती है।

ताज़ा ख़बरें

गहलोत ने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में भी कहा कि कपिल सिब्बल का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसे वक्त में जब पार्टी चुनाव हार रही है तो नेताओं को एकजुट होकर खड़े हो जाना चाहिए। 

कांग्रेस के बेहद अनुभवी नेता गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ही केवल ऐसी पार्टी है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकती है।

गहलोत ने कहा कि जो लोग कांग्रेस के खत्म होने की बात कर रहे हैं वे खुद ही खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्षों पुरानी पार्टी है और हमारे नेताओं ने देश की आजादी से पहले और बाद में कई बड़े त्याग किए हैं।

Kapil Sibal attacks Gandhi family Ashok gehlot reacts - Satya Hindi

इससे पहले मनिक्कम टैगोर ने ट्वीट कर कहा था, “संघ और बीजेपी क्यों नेहरू-गांधी परिवार को नेतृत्व से बाहर कर देना चाहते हैं क्योंकि गांधी परिवार के नेतृत्व के बिना कांग्रेस जनता पार्टी बन जाएगी और तब कांग्रेस को खत्म करना और आइडिया ऑफ इंडिया को ध्वस्त करना आसान हो जाएगा।” 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कट्टर समर्थक माने जाने वाले टैगोर ने कहा कि कपिल सिब्बल इस बात को जानते हैं लेकिन इसके बाद भी वह बीजेपी और संघ की भाषा क्यों बोल रहे हैं।

यह तय माना जा रहा था कि पांच चुनावी राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में घमासान होगा।

बता दें कि सिब्बल ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला है। सिब्बल ने कहा है कि अब गांधी परिवार को हट जाना चाहिए और किसी दूसरे नेता को नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए। 
राजनीति से और खबरें

ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस इस बार उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अच्छा प्रदर्शन करेगी और पंजाब में फिर से सत्ता में वापसी करेगी। हालांकि उत्तर प्रदेश को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां पर काफी पसीना बहाया था। लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस किसी भी राज्य में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। 

कांग्रेस में G-23 गुट बीते 3 साल से गांधी परिवार पर हमलावर है और चुनावी राज्यों में हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने का काम करता रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें