प्रतीकात्मक और फाइल फोटो
राजद की 22 उम्मीदवारों की सूची में सिर्फ़ 2 मुस्लिम
राष्ट्रीय जनता दल या राजद ने बिहार की 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी है। राजद ने अब सिर्फ सीवान सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
बिहार में इंडिया गठबंधन के सदस्य दलों को महागठबंधन भी कहा जाता है जिसके बीच सीटों के बंटवारे में राजद को 26 सीटें मिली थी। बाद में राजद ने अपने कोटे की 3 सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को दे दी है। इस तरह से अब राजद 23 सीटों पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगा।
मंगलवार को घोषित राजद उम्मीदवारों के नाम कुछ इस तरह से हैं, गया सुरक्षित सीट से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा सीट से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण सीट से डॉ रोहिणी आचार्य, जमुई सुरक्षित सीट से अर्चना रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया सीट से बीमा भारती दरभंगा से ललित यादव राजद उम्मीदवार होंगे।
वहीं बक्सर से सुधाकर सिंह, सुपौल से चंद्रहास चौपाल, पाटलिपुत्र से डॉ मीसा भारती, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर सुरक्षित सीट से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से डॉ सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से मो. अली अशरफ फातमी, वाल्मिकीनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल, मधेपुरा से प्रो. कुमार चंद्र दीप राजद के उम्मीदवार होंगे।
इस सूची की बात करे तो सबसे ज्यादा टिकट राजद ने यादव जाति के उम्मीदवारों को दिया है। यादव जाति से 8 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं एमवाई समीकरण की बात करने वाली राजद ने मात्र 2 सीट पर मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
इस सूची में दो सवर्ण, तीन कोयरी, एक कुर्मी, तीन दलित और एक बनिया जाति से नाम है। इस सूची में 6 महिलाएं हैं। जिसमें दो लालू प्रसाद की बेटियां हैं।
इस बार राजद ने अपने 7 विधायकों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया है। वहीं 5 पूर्व सांसदों को एक बार फिर से मौका दिया है। तीन पूर्व विधायकों को भी पार्टी ने टिकट दिया है। इस सूची में कई नए चेहरे भी हैं जिन पर राजद ने दांव लगाया है।
राजद ने चिराग पासवान के खिलाफ हाजीपुर सुरक्षित सीट से शिवचंद्र राम को उतारा है। वह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं। पूर्णिया सीट पर बीमा भारती राजद उम्मीदवार हैं।