इंडिया गठबंधन के नेताओं की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में मुख्य रूप से सीट शेयरिंग और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में विभिन्न दलों के शामिल होने पर विचार हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आम राय से इंडिया गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया गया है। हालांकि एक अन्य सूत्र ने कहा कि नीतीश को फिर से संयोजक का पद देने की पेशकश की गई है। लेकिन नीतीश ने कहा कि जब तक इंडिया गठबंधन के दलों में इस पर आम सहमति नहीं बन जाती तब तक वो इस पद को स्वीकार नहीं करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि नीतीश ने राहुल गांधी को गठबंधन की कमान सौंपने का भी सुझाव दिया।