नीतीश कुमार जेडीयू के नये अध्यक्ष बन गए हैं। इससे पहले जेडीयू की बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का इस पद के लिए प्रस्तावित किया गया और उन्हें इस पद पर चुन लिया गया। नीतीश की पार्टी की कमान संभालने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थीं। इसी बीच राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का इस्तीफा हुआ।