सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बिजनौर में कहा कि जिस तरह प्रथम चरण में वोट डाले गए हैं, उससे लगता है कि यूपी का चुनाव नतीजा तो 10 मार्च से ही पहले आ जाएगा। अखिलेश ने कहा कि बदलाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।
लगता है यूपी चुनाव का नतीजा आज ही आ जाएगाः अखिलेश
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बिजनौर की चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने आज कहा कि जिस तरह वोट पड़ रहे हैं, उससे लगता है कि यूपी चुनाव का नतीजा आज ही आ जाएगा। जानिए और क्या कहा।

बिजनौर में गुरुवार को अखिलेश और जयंत की रैली
बिजनौर की रैली को अखिलेश और जयंत दोनों ने संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में जो हुआ, अब बाबाजी उस पर धूल डालने की कोशिश कर रहे हैं। क्या यूपी के लोग इतना जल्दी भूल जाएंगे कि कोरोना काल में न किसी को अस्पताल में बेड मिला, न आक्सीजन मिली। कितने ही लोग इलाज के अभाव में मर गए। जनता इसका बदला बीजेपी सरकार से जरूर लेगी।