शिंदे ने गुरुवार को शाह के साथ बैठक के बाद, कहा था कि "चर्चा अच्छी और सकारात्मक" रही। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला राज्य की राजधानी में महायुति गठबंधन की एक और बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से भी कहा था कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा श्री शाह द्वारा लिये गये निर्णय का पालन करेंगे। लेकिन शुक्रवार को ही उनकी नाराजगी सामने आ गई।
भाजपा के पास गृह विभाग और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के पास वित्त विभाग रहने की संभावना है। एकनाथ शिंदे की सेना को शहरी विकास और सार्वजनिक निर्माण विभाग मिलने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि जहां भाजपा को 22 कैबिनेट मंत्री पद मिलने की संभावना है, वहीं शिवसेना और एनसीपी को क्रमश: 12 और 9 विभाग मिलेंगे।