तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। संसद की एथिक्स कमेटी (आचार समिति) की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए यह कार्रवाई की गई। महुआ पर आरोप था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से उपहार प्राप्त किए थे। ये सवाल कथित तौर पर हीरानंदानी के हितों से जुड़े थे। इंडिया गठबंधन का आरोप है कि संसद में महुआ का पक्ष नहीं सुना गया और एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई।
महुआ मोइत्रा के लिए अब आगे का रास्ता क्या है, क्या कोर्ट जाएंगी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर पूर्व लोकसभा महासचिव पीडीटी आचार्य ने कहा कि महुआ के पास निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प है।

महुआ मोइत्रा