कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'छतरी' वाले तंज पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके 'परम मित्र' ने देश का सबकुछ लूटा? उन्होंने इस मामले को उठाते हुए पूछा कि केंद्र अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की जाँच की घोषणा कब करेगा।
खड़गे ने पीएम से पूछा- किसकी छाया में आपके 'परम मित्र' ने देश लूटा
- राजनीति
- |
- 28 Feb, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को छाता की छाया नहीं दिए जाने का मुद्दा क्या उठाया खड़गे ने अडानी हिंडनबर्ग मुद्दे को छेड़ दिया। जानिए उन्होंने क्या आरोप लगाया।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए हमले के जवाब में ट्वीट कर कहा कि हम तो तिरंगे की छाँव में खड़े कांग्रेसी हैं जिसने 'कंपनी राज' को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया और देश को 'कंपनी राज' कभी बनने नहीं देंगे।