ममता के कार्यक्रम में पी चिदंबरम, शरद पवार, दिग्विजय सिंह, एनसीपी की सुप्रिया सुले, डीएमके के तिरुचि सिवा, टीआरएस के केशव राव, आरजेडी के मनोज झा, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, सपा के राम गोपाल यादव व जया बच्चन, आप के संजय सिंह और अकाली दल के बलविंदर सिंह भी शामिल थे।