राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप केंद्र सरकार पर मढ़ते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार शाम से ही धरने पर बैठी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने 
सीबीआई के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कोलकाता पुलिस के प्रमुख राजीव कुमार से शारदा मामले में पूछताछ करने गई सीबीआई की घटना को केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा बना दिया। उन्होंने संघीय ढाँचे पर चोट करने का आरोप भी मढ़ दिया है। वह इसी बहाने मोदी सरकार को घेरना और बीजेपी के ख़िलाफ़ पूरे राज्य में ज़बरदस्त माहौल बनाना चाहती हैं। इसके साथ ही ममता सीधे मोदी को चुनौती देकर प्रधानमंत्री के संवाभित उम्मीदवार के रूप में अपने दावे को भी मजबूत कर रही हैं। तृणमूल की नेता इस मौक़े का इस्तेमाल कर पूरे विपक्ष को एकजुट करने और अपने साथ जोड़ने की कोशिश में हैं। वह इसमें ज़बरदस्त रूप से कामयाब हो रही हैं।