loader

गोवा में मोदी का रास्ता आसान बनातीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी की होर्डिंग बड़ी संख्या में लगी हुई है तो उसके बाद आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल का नंबर है । तीसरे नंबर पर मोदी का चेहरा नजर आता है बावजूद इसके कि गोवा में भाजपा की सरकार है । इस खर्चीले प्रचार में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आती है । पर अगर स्थानीय लोगों से बात की जाए तो मुख्य मुकाबला प्रचार में तीसरे चौथे नंबर पर रहने वाली भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है । 

तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भाजपा को आभार जताना चाहिए जो उसे पहले नंबर पर पहुंचा चुकी है । कई राज्यों की तरह यहां के चुनाव में भी भाजपा का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है और वे सभी पर भारी भी है। 

ताजा ख़बरें

गोवा में छोटे छोटे दल हैं और दुर्भाग्य से किसी के पास भी कोई बड़े कद का चेहरा नहीं हैं । पिछली बार कांग्रेस  के जीतने के बावजूद भी भाजपा ने दल बदल कर सरकार बना ली तो कांग्रेस के मतदाता भी निराश हो गए । चुनावी राजनीति में भाजपा साम दाम दंड भेद सब अपनाती है तो कांग्रेस इस खेल में उसके सामने फिसड्डी मानी जाती है। फिर डबल इंजन की सरकार का मुहावरा इस राज्य में जरूर चलता है क्योंकि यहां छोटे छोटे दलों की सौदेबाजी से राजनीतिक अस्थिरता का दौर भी लोग देख चुके है । इस वजह से भाजपा फिलहाल विधानसभा चुनाव में सबसे आगे नजर आती है । 

मापूसा में रहने वाले नौजवान सुदीप दलवी ने कहा, “ममता  बनर्जी और अरविंद केजरिवाल भाजपा का रास्ता साफ कर रह हैं । तृणमूल कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी दोनों ही कांग्रेस के परंपरागत  वोटों में सेंध लगाकर अपना आधार बना रही हैं । दूसरे रोमन कैथोलिक समुदाय जो कांग्रेस का परंपरागत मतदाता रहा है उसका एक हिस्सा पार्टी की बदहाली से निराश होकर ममता बनर्जी या केजरीवाल आ समर्थन कर सकता है । इससे कांग्रेस का वोट बटेगा और भाजपा को फायदा मिलेगा । हालांकि ये दोनों दल लोकप्रियता हासिल करने के लिए तरह तरह के वादे कर रहें हैं जिसका बोझ अगर इनकी सरकार बनी तो आम आदमी को ही झेलना पड़ेगा । जैसे महिलाओं को हर महीने पांच हजार रुपए देने का वादा । सुदीप कहते हैं - 

अरविंद केजरीवाल ने तो पिछड़ा मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर गोवा में भी अगड़ा पिछड़ा मुद्दा बना दिया है । यह जातीय राजनीति का नया दौर है ।”


सुदीप दलवी की इस बाद से बहुत से लोग असहमत भी है ।दिनेश कामत एक कारोबारी हैं कैन्डोलिम के । उनका मानना है कि गौड़ सारस्वत ब्राह्मण तो भाजपा का खुलकर समर्थन करते है।गोवा के पूर्व  मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को राज्य में गौड़ सारस्वत ब्राह्मण का बड़ा चेहरा माना जाता है । गोवा की ब्राह्मण बिरादरी पूरी तरह भाजपा के साथ है । यह भी एक तथ्य है। 

दूसरे भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने के लिए जितना पैसा खर्च किया उतना किसी और दल के लिए संभव भी नहीं था। यह इस बार भी होगा । कांग्रेस हो या कोई और दल अगर उनका विधायक जीत कर आता है तो उसे भाजपा पैसा देकर अपनी तरफ कर लेगी । इसी वजह से बहुत से लोग मानते हैं कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी । कांग्रेस के पास कोई ऐसा चेहरा भी नहीं है जिसके पर उसे इतना वोट मिल पाए कि वह सरकार बना सके ।

Mamta Banerjee makes Modi's way easy in Goa Assembly Election 2022 - Satya Hindi

भाजपा और कांग्रेस के बीच भले ही ज्यादातर सीटों पर मुकाबला हो पर टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव को रोचक बना दिया है । प्रचार में खर्च के साथ लुभावने वादे चर्चा में तो हैं ही । टीएमसी ने ममता बनर्जी को गोवा का नया सवेरा बताया है तो केजरीवाल दिल्ली माडल को बेच रहे हैं । मुफ़्त बिजली, अच्छी शिक्षा के साथ ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश चर्चा में है। 

आम आदमी पार्टी तो राज्य में पहले भी चुनाव लड़ चुकी है पर ममता बनर्जी पहली बार आई हैं । इस वजह से संभवतः उन्हे वह सफलता न मिल पाए जो आप को मिल सकती है । फिर अगर आप का पिछड़ा कार्ड चल गया तो उसका आगे का रास्ता साफ हो जाएगा ।  

राजनीति से और खबरें

गौरतलब है कि गोवा की आबादी बहुत ज्यादा नहीं है। करीब पंद्रह लाख । राज्य में  40 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। विधान सभा क्षेत्र छोटा होता है तो विधान सभा उम्मीदवार का रिश्ता भी गांव के लोगों से बना रहता है । पैसा शराब सब चलता है इसलिए अगर उमीदवार पैसे से मजबूत हुआ तो जीत तय होती है । राजनीतिक दल टिकट देते समय इसका ध्यान भी रखती है कि उम्मीदवार पैसा कितना खर्च कर सकता है । यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के पोस्टर में भी दागी चेहरा मिल जाएगा भले वह बात राजनीतिक शुचिता की करती रहे । 

Mamta Banerjee makes Modi's way easy in Goa Assembly Election 2022 - Satya Hindi
दूसरे भ्रष्टाचार यहां सर्वदलीय गुण है । कांग्रेस के विधायक अगर न बिकते तो भाजपा की सरकार न बनती । भाजपा ने पैसा खर्च कर विधायक खरीद लिया और कांग्रेसी तो ज्यादातर राज्य में बिकने को तैयार बैठे रहते हैं । फिर भी हर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस का परंपरागत आधार अभी भी है पर कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है । पर स्थानीय चेहरा तो न भाजपा के पास है न टीएमसी या आप के पास जो चुनाव जीता से । ऐसे में मोदी, ममता और अरविद केजरीवाल ही गोवा में दिखते है । पोस्टर ,बैनर और होर्डिंग में । जब ये ही तीन चेहरे लड़ेंगे तो साफ है मोदी को फायदा होगा । फिर ममता बनर्जी और केजरीवाल भी गोवा में मोदी के मददगार साबित होते तो दिख ही रहे है । 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अंबरीश कुमार
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें