लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान क़रीब है। प्रधानमंत्री मोदी धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल पर ज़ोरदार निशाना साधा। चुनावी रैली में मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के नाम लिए जाने को बड़ा मुद्दा बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हेलीकॉप्टर सौदे में जिन लोगों ने रिश्वत ली थी उनमें एक का नाम 'एपी' और दूसरे 'एफएएम' है, 'एपी' का मतलब है अहमद पटेल और 'एफएएम' का मतलब है फैमिली। उन्होंने कहा कि अब आप ख़ुद अंदाज़ा लगा लीजिए कि पटेल किस परिवार के नज़दीक हैं।
मोदी-अमित शाह के निशाने पर क्यों हैं अहमद पटेल?
- राजनीति
- |
- यूसुफ़ अंसारी
- |
- 7 Apr, 2019


यूसुफ़ अंसारी
नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही अहमद पटेल उनके और अमित शाह के निशाने पर रहे हैं। पिछले पाँच साल में अहमद पटेल पर इन हमलों के क्या हैं कारण?
- loksabha election 2019
- Amit Shah
- augusta westland
- Ahmed Patel