पीएम मोदी ने कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा से अलग से मुलाकात की। पीआईबी फोटो।
येदियुरप्पा की पीएम मोदी के साथ मुलाकात ने कर्नाटक के चार बार के मुख्यमंत्री के लिए किस्मत बदलने की अटकलों को फिर हवा दे दी है।
मुख्यमंत्री पद पर बोम्मई का कार्यकाल पिछले साल कमजोर दिखा था। विपक्ष ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और PayCM अभियान शुरू किया था। लेकिन उस समय बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने किसी भी बदलाव से इनकार कर दिया और साफ कर दिया कि कर्नाटक चुनाव बोम्मई के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।