गुजरात की राजधानी गांधी नगर में 9 जनवरी को पीएम मोदी दुनिया के तमाम सीईओ से वायब्रेट गुजरात सम्मेलन में मिल रहे हैं और इसी बीच कांग्रेस ने करारा हमला करते हुए पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को फर्जी करार दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्विटर हैंडल से जारी बयान और एक पोस्टर में दस उदाहरण देकर बताया गया है कि मोदी का गुजरात मॉडल कैसे फर्जी है।
'मोदी का गुजरात मॉडल फेक है', इन 10 उदाहरणों से खड़गे ने समझाया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस ने मंगलवार 9 जनवरी को पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए, उनके गुजरात मॉडल को फेक बताया। इसके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया गया। पीएम मोदी संयोग से मंगलवार को गुजरात में हैं, जहां वो वायब्रेट गुजरात से जुडे कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस समय गुजरात में हैं।

पीएम मोदी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे