प्रधानमंत्री मोदी ने आज महाराजगंज और बलिया में देश को मजबूत करने के नाम पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर और शक्तिशाली होना ही भारत की ताकत है। पांचवें चरण के लिए हुई रैलियों में मोदी यूक्रेन का मुद्दा लाए थे और कहा था कि मजबूत देश के लिए मजबूत नेता चाहिए यानी उन्होंने सीधे अपने नाम पर वोट मांगे। अब छठे चरण के मतदान के लिए भी राष्ट्रवाद को मोदी भाषण में ले आए हैं। मोदी की आज महाराजगंज की रैली में कोई नयापन नहीं था।