ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के साथ काम करने की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने घोषणा की कि उनका बीजू जनता दल यानी बीजेडी अकेले चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा है कि यही हमेशा से उनकी योजना रही है। कुछ दिन पहले जब विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाक़ात की थी तब भी उन्होंने कहा था कि उनके बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।
विपक्षी एकता के साथ नहीं, अकेले चुनाव लड़ूंगा: नवीन पटनायक
- राजनीति
- |
- 12 May, 2023
विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे नीतीश कुमार के ओडिशा में मिलने के बाद भी आख़िर नवीन पटनायक विपक्षी दलों के साथ गठबंधन को तैयार क्यों नहीं हैं?

नवीन पटनायक का यह बयान आज शाम नयी दिल्ली में तब आया जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नवीन पटनायक ने इसे 'शिष्टाचार भेंट' बताया है। पटनायक ने कहा कि उन्होंने भुवनेश्वर से पुरी तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को स्थानांतरित करने पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हर संभव मदद करेंगे।