नितिन गडकरी ने फिर से अपनी ही सरकार को लेकर खरी-खरी बात कह दी है। उन्होंने कह दिया कि जब बीजेपी भी कांग्रेस की तरह ही ग़लतियाँ करेगी तो बीजेपी के आने का कोई मतलब नहीं है। गडकरी केंद्रीय मंत्री हैं और वह अपनी ही पार्टी की सरकार को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। वह भी अपनी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के सामने।
हम वही गलतियां करेंगे तो कांग्रेस के जाने, हमारे आने का कोई मतलब नहीं: गडकरी
- राजनीति
- |
- 13 Jul, 2024
अक्सर खरी-खरी बात कहने के लिए जाने जाने वाले मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार के लिए आख़िर ऐसी तुलना क्यों कर दी कि कांग्रेस और बीजेपी में फिर क्या अंतर रह जाएगा?

गडकरी पणजी के पास तालेगाओ में गोवा भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े, पार्टी विधायक, कार्यकर्ता और स्वयंसेवक शामिल हुए।