मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ आने के बाद उनके पुराने सहयोगी भी अब वापस आ सकते हैं। इन सहयोगियों में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पूर्व सांसद पवन वर्मा का नाम शामिल है। याद दिला दें कि पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को जनवरी, 2020 में जेडीयू ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पवन वर्मा ने नवंबर, 2021 में तृणमूल कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया था जबकि प्रशांत किशोर तमाम राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम करते रहे।