अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष मोदी सरकार पर टूट पड़ा है। विपक्षी नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताया और इसे तानाशाही फ़ैसला क़रार दिया। केजरीवाल की गिरफ़्तारी के साथ ही, कांग्रेस के खाते बंद करने, हाल ही में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी और विपक्षी नेताओं पर ईडी की कार्रवाई को लेकर भी विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार को निशाना बनाया।