संसद के अंदर और बाहर विपक्षी एकता का जबरदस्त प्रदर्शन आज 27 अगस्त को दिखाई दिया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी आज पहली बार कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी रणनीति बैठक में शामिल हुई। सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ "काली" पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया।
राहुल के मुद्दे पर 17 विपक्षी दल एकजुट, टीएमसी भी आई
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी एकता में आज एक बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब 17 दल कांग्रेस के साथ न सिर्फ बैठे बल्कि काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुए है। हालांकि काले कपड़े का निर्देश कांग्रेस सांसदों को था। लेकिन सबसे बड़ा घटनाक्रम ममता बनर्जी की टीएमसी के शामिल होने का है। अभी तक टीएमसी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो रही थी।

संसद परिसर में 17 विपक्षी दलों का 27 मार्च को प्रदर्शन।