सोनिया गांधी
कौन-कौन से नए दलः पटना बैठक में करीब 17 दलों ने हिस्सा लिया था। इस बार सात नई पार्टियों को निमंत्रण भेजा गया है, जिनमें "मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) शामिल हैं। केडीएमके और एमडीएमके 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पिछले सहयोगी थे।